ट्रेलर ने पिता-पुत्र को कुचला, एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों शव सड़क में रखकर शुरू किया चक्काजाम, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

by Kakajee News

रायगढ़। शुक्रवार की शाम पूजा सामान खरीदने निकले पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में पिता की मौत हो गई वहीं बेटे का उपचार जारी है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दोपहर मृतक के शव को सड़क में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे रायगढ़-जशपुर मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के बरलिया गांव निवासी सच्चिदानंद साव और उसका पुत्र दीपक साव अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बीबी 8114 में सवार को होकर पूजा सामग्री खरीदने रायगढ़ जा रहे थे। बाईक सवार पिता-पुत्र शाम करीब साढ़े 5 बजे जब उर्दना बेरियर के पास पहुंचे ही थे कि रायगढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को बुरी तरह कुचलते हुए घटना स्थल से फरार हो गया।
अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क हादसे की जानकारी तत्काल डायल 112 में दी जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को रायगढ़ मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने सच्चिदानंद को मृत घोषित कर दिया वहीं उसके बेटे को भी गंभीर चोट आई है उसका उपचार जारी है।
कल शाम सड़क हादसे में सच्चिदानंद साव की मौत होने के बाद आज पीएम उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने मृतक के शव को घटना स्थल पर रखकर 20 लाख रूपये मुआवजा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे रायगढ़-जशपुर मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️


घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रायगढ़-जशपुर मार्ग में कल शाम सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी ट्रेलर चालक किस तरह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को कुचलकर आसानी से फरार हो जाता है।

Related Posts