बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, 3 युवकों की हुई मौत, सुबह हुआ दर्दनाक हादसा

by Kakajee News

जगदलपुर. परपा थाना क्षेत्र से लगे तेलीमारेंगा के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी, इस घटना में बाइक में सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद से आरोपी वाहन फरार हो गया, वही मृतकों को शिनाख्त नही हो पाई है,
मामले के बारे में बताया की आज सुबह केशलूर की ओर से एक बाइक में 3 युवक सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे कि अचानक से तेली मारेंगा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार फरार हो गया, घटना में तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, आसपास के लोगों ने मृतकों को मेकाज लेकर आये, मृतकों में से किसी की भी पहचान नही हो पाई है, फिलहाल शव को पीएम के लिए पीएम घर मे रख दिया गया है, वही परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है,

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts