रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक किसान को शराब के नशे में धुत्त ग्रामीण से एक बाल्टी पानी मांगना उस समय महंगा पड़ गया जब शराबी ग्रामीण ने गाली गलौज कर उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बीजापतरा निवासी रमेश्वर राठिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने खेत में मूंगफली लगाया है जिसके कारण पत्नी और बच्चों के साथ वह खेत में काम करता है। कल भी रोजाना की भांति वह अपने परिवार के साथ खेत में था इसी दौरान शाम को जाते समय बच्चे को शौच लगने पर उसे शौच कराने टिकरा में बैठा दिया था और मौके पर पानी नही था इसीलिये वह पास ही स्थित शिवरतन के घर पानी लेने पहुंचा।
पीड़ित ने बताया कि जब वह शिवरतन के घर पहुंचा था उस समय शिवरतन शराब के नशे में धुत्त था इस दौरान उससे एक बाल्टी पानी मांगने पर अश्ली गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लात घुसों से जोरदार पिटाई कर दी। जिससे उसके दाहिन आंख के उपर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।