रायगढ़। रायगढ़ जिले में भाई की सरकारी नौकरी फोकट में पा गये हो कहकर गाली गलौज करते हुए धारदार टांगी से अपने ही भतीजे पर वार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद लैलूंगा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजपुर निवासी हुल्लास पैकरा उम्र 22 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसके पिता रतन साय पैकरा PWD विभाग में टाईम स्केल के पद पर लेबर के पद पर नियुक्त थे। पीड़ित युवक ने बताया की मार्च 2024 में उसके पिता के निधन के बाद उसके पिता के स्थान पर उसकी टाईम स्केल मजदूर के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हुई है। पीड़ित युवक ने बताया की उसका चाचा मोतीराम पैकरा मेरे भाई की नौकरी को तुम पा गए हो कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करता है।
हुल्लास पैकरा ने बताया की कल रविवार को अवकाश होने पर वह कोडेकेला गया था, जहाँ से शाम करीब 5 बजे घर लौटा तो मोतीराम फिर से विवाद करते हुए कहने लगा की तुम मेरे भाई का नौकरी फोकट में पा गये हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़ित युवक हुल्लास पैकरा ने बताया की रात करीब साढ़े 8 बजे जब आँगन में खड़ा था इसी बीच चाचा मोतीराम धारदार टांगी लेकर आया और उस पर हमला कर दिया, इस दौरान बीच बचाव के समय टांगी से उसके कान में चोट लगी है। इस मामले में पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।