नक्सली मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद, एक SLR राइफल और नक्सली समाग्री भी बरामद

by Kakajee News

कांकेर – कांकेर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है. इलाके में सर्च के दौरान एक SLR राइफल और नक्सली समाग्री भी बरामद हुई है.

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

कांकेर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2 फरवरी को लगभग 12ः30 बजे जिला कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सली विरोधी अभियान के लिए निकली थी। अभियान के दौरान दिनांक 2 फरवरी के दोपहर 12:30 बजे लगभग से संयुक्त टीम एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। घटना स्थल सर्च करने पर 01वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव 01 नग एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ। मृत नक्सली कैडर की पहचान की कार्यवाही की जा रही है. क्षेत्र में अभी गस्त-सर्चिंग अभियान जारी है ।

Related Posts