स्ट्रांग रूम परिसर में एक जवान ने की तीन राउण्ड हवा में फायरिंग, मची सनसनी, की जा रही पूछताछ

by Kakajee News

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिल में आज उस समय सनसनी फैल गई जब स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने एक के बाद एक तीन राउण्ड हवा में फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर सारंगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर और स्ट्रांग रूम परिसर पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक चंद्रपाल बर्मन ने आज अज्ञात कारणवश तीन बार हवाई फायरिंग कर दी। नगरीय निकाय चुनाव होनें से पहले ही स्ट्रांग रूम परिसर अचानक गोली चलने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में एकाएक सनसनी फैल गई जिसके बाद कई तरह की अफवाह का दौर भी शुरू हो गई। हवाई फायरिंग की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहंुचकर आरक्षक से पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे ने बताया कि आरक्षक 151 चंद्रपाल बर्मन ड्यूटी में तैनात था और इस दौरान उसके द्वारा तीन राउण्ड हवा में फायरिंग की गई है। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरक्षक ने किन कारणों से हवाई फायरिंग की है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts