जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में घुसकर कांग्रेसियों की भाजपाई से हुई झडप, पुलिस बनी मूकदर्शक, आचार सहिता का उड़ा खुला माखौल

by Kakajee News

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था और रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डो में भाजपा व कांगे्रस के बीच सीधी टक्कर के कयास लगाये जा रहे थे पर ऐन मतदान के पहले कांगे्रस के दो प्रत्याशी पहले ही मैदान छोड़कर भाजपा प्रत्याशियों को वाकओवर दे चुके हैं और तीसरा प्रत्याशी भी अपना नामांकन वापसी लेने की तैयारी में था पर कांगे्रसियों के हंगामे के बीच वह चुपचाप वापस लौट गया और इसी मामले को लेकर जिला कांगे्रस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, प्रदेश महामंत्री राकेश पाण्डेय के अलावा अन्य कांगे्रसियों ने रिर्टनिंग अधिकारी के कार्यालय के सामने घुसकर न केवल नारेबाजी की बल्कि भाजपाईयों से झडप करते हुए गाली गलौज, धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। इतना ही नही मारपीट भी होते-होते बची। इस पूरे माहौल को वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी देखा पर किसी ने भी न तो कांगे्रसियों को रोका और न ही भाजपाईयों को उल्टे दोनों पार्टी के नेताओं को समझाते हुए कलेक्टर कार्यालय से बाहर लाते हुई दिखी। होना यह चाहिए था कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता का खुला माखौल उड़ाने वाले भाजपा व कांगे्रस नेताओं पर कार्रवाई तो दूर किसी ने उन्हें रोका तक नही।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️


जमकर हुई धक्का-मुक्की व झडंप, देखते रही पुलिस
नामांकन वापसी के अंतिम दिन अंतिम समय पर वार्ड नं. 23 के कांगे्रस प्रत्याशी शरद महापात्रे, जिनके खिलाफ भाजपा के पंकज कंकरवाल चुनाव मैदान में हैं। वहां अचानक कांगे्रस प्रत्याशी शरद महापात्रे अपना नामांकन वापस लेने पहुंचे थे जिसकी जानकारी कांगे्रस के बडे पदाधिकारियों को लग गई और देखते ही देखते वहां इतना हंगामा मच गया कि माहौल खराब होता देख पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे बड़ी बात यह भी है कि करीब एक घंटे तक रिर्टनिंग अधिकारी के कार्यालय के सामने से लेकर कलेक्ट्रेट एवं उसके बाहर भी कांगे्रस व भाजपा के कार्यकर्ता भीड़े रहे। गाली गलौज, धक्का-मुक्की को रोकने की बजाय पुलिस नेताओं को प्यार से समझाते हुए बाहर ले आई। इस घटना को यह बात चर्चा में है कि आखिरकार आचार संहिता के खुले उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज क्यों नही किया गया।
पत्रकारों को रोकने को लेकर भी हुई झड़प
नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत से लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक पुलिस ने कलेक्टेªड कार्यालय के गेट पर केवल पत्रकारों को जाने से रोका लेकिन छुट् भैये नेताओं के साथ-साथ भाजपा व कांगे्रस के नेताओं की इंट्री लगातार जारी रही। आज हुए हंगामे के बीच पुलिस की भूमिका को लेकर पत्रकारों का गुस्सा जमकर फूटा और पुलिस पर आरोप लगाते हुए पत्रकारों ने वहां मौजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए केवल पत्रकारों को ही नियम का पाठ पढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त की। काफी देर तक हुई झडप के बाद पत्रकारों को अंदर जाने दिया गया।
एसडीएम ने कहा कार्रवाई होगी
निर्वाचन कार्यालय के सामने हुई गाली गलौज, व झडप के मामले में रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी और जरूरत पड़ी तो संबंधित नेताओं पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Posts