जशपुर में बड़ी घटना, सेंट्रिंग भरभरा गिरने से आधे दर्जन से अधिक लोगों को आई गंभीर चोट, अस्पताल में चल रहा उपचार….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

जशपुर। इस वक्त की बड़ी खबर जशपुर जिल से निकलकर सामने आ रही है जहां एनडब्लूजीईएल चर्च के अंदर छत सेंट्रिंग के बाद बीम ढलाई करते समय सेंट्रिंग भरभरा कर गिर गया इस घटना में आधे दर्जन मजदूर इसकी चपेट में आकर घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के दोकड़ा चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बन्दरचुआ क्षेत्र में आज सुबह 11 बजे के आसपास एनडब्लूजीईएल चर्च के अंदर छत सेंट्रिंग के बाद बीम ढलाई करते समय अचानक पूरा सेंट्रिंग भरभरा कर गिर गया। इस घटना में मौके पर काम कर रहे 06 मजदूर दब गए वहीं ठेकेदार और मुंशी का हाथ पैर टूटने की भी बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद दोकड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है जहां उनका उपचार जारी है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम सामने नही आ सके हैं।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts