रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय के किरोड़ीमल चैक के पास आज दोपहर एक समोसा दुकान में अचानक घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसके चलते दुकान में बैठे दो ग्राहक तथा तीन होटल के स्टाफ बुरी तरह झुलस गए। विस्फोट इतना जोरदार था कि होटल के बाहर खड़ी तीन मोटर सायकल सहित एक कार में भी आग लग गई। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाते हुए झुलसे हुए लोगों को होटल से बाहर निकालकर अपने स्तर पर बचाने का प्रयास किया। साथ ही साथ निगम की फायर बिग्रेड टीम को भी सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एक निजी चिकित्सालय तथा तीन लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़-घरघोडा मार्ग में बुधवार की दोपहर हुए सिलेंडर बलास्ट की घटना में सुंदरलाल यादव 47 साल, निवासी रामभांठा, नानबाई लकड़ा 60 साल, निवासी जगतपुर, रहमततुल्ला खान 40 साल निवासी गोरखा के अलावा होटल में नाश्ता करने आये दो अन्य सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे है जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में होटल के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में भी आग लग गई, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग को बुझाया गया।