रायगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर ऑलइंडिया लीनेस क्लब के द्वारा शहर के सुभाष चौकक स्थित हनुमान मंदिर के पास गरीबों में चावल, तिल लड्डू, मुर्रा लड्डू, व कपड़ो का वितरण किया गया।
जनवरी माह के प्रथम वर्ष की माघ मकर सक्रांति के अवसर पर शनि मंदिर के निकट व सुभाष चौक हनुमान मंदिर के पास सभी को चावल, तिल लड्डू, मुर्रा लड्डू, व कपड़ो का वितरण किया गया जिसमे सभी लिनेस बहनो का योगदान हुआ। इस दौरान एरिया आफिसर लीनेस आरती तिवारी, अध्यक्ष -लीनेस कृष्णा चौहान, सचिव – लीनेस पूनम सिंह, कोषाध्यक्ष-लीनेस निशा शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
आल इंडिया लीनेस क्लब ने नव प्रयास नवइतिहास रचते हुए डिस्टिक प्रेसिंडेंट अनीता कपूर के नेतृत्व के अलावा एरिया एडवाइजर एवं सह संपादिका लीनेस संगीता की विशेष उपस्थिति में महज 1500 सौ के खर्च में यह आयोजन किया जिसमें 200 के आसपास लोगों ने इसका लाभ उठाया है।
अशर्फी देवी चिकित्सालय में कम्बल वितरण
13 जनवरी को लीनेस क्लब रायगढ़ ग्रेटर द्वारा श्रीमति अशर्फी देवी महिला चिकितसालय में मरीजों को कम्बल व बिस्कीट का वितरण किया गया जिसमे हमारी प्यारी लीनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट अनीता कपूर , लीनेस एरिया ऑफिसर आरती तिवारी के कर कमलो द्वारा संपन्न किया गया। जिसमे हमारी लीनेस एरिया एडवाइजर संगीता शर्मा, किचन कैबिनेट कृष्णा चैहान, कोशा अध्यक्ष निशा शर्मा, चेयर पर्सन किरण शर्मा, प्रिया शर्मा, निधि शर्मा, कल्पना हालदार के अलावा अन्य लीनेस बहनो का विशेष योगदान रहा।