BIG BREAKING NEWS अब लैलूंगा में धर्मातरण पर बवाल, ओडिसा से आया था पास्टर, 06 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लैलूंगा में एक चंगाई सभा के जरिये धर्मातरण करने का मामला सामने आया है। बजरंगदल के सदस्यों की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस पास्टर सहित उसके 6 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसटांक में आज दोपहर पड़ोसी राज्य ओडिसा से एक पास्टर अपने साथियों के साथ गांव पहुंचकर चंगाई सभा के जरिये भोलेभाले ग्रामीणों का धर्मातरण कराने की सूचना के बाद बजरंग दल के सदस्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के अलावा गांव के अन्य ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने पास्टर सहित उसके 6 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही साथ लैलूंगा की पूर्व जनपद सदस्य लोकेश्वर सिदार भी उक्त मामले में रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच चुकी है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts