शहर में अज्ञात बाईक चोर गिरोह सक्रिय, एक के एक बाईक चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम, फिर से दो जगहों से बाईक पार

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से अज्ञात बाईक चोरों के द्वारा एक के बाद एक बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में दो अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी होनें का मामला सामने आया है। पीड़ितो की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना में दानीपारा निवासी बाबा अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक निजी संस्था में काम करता है। उसके बडे भाई के नाम से पंजीकृत हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स सीजी 13 एएच 8068 जिसे घर के सभी सदस्य चलाते हैं। पीड़ित युवक ने बताया कि 12 जनवरी की रात 09 बजे वह घुमने निकला था और फिर रात 10 बजे घर पहुंचा इस दौरान उसने मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ी कर सो गया था। अगले दिन सुबह 9 बजे उठा तो देखा कि उसकी मोटर सायकल अज्ञात व्यक्ति चोरी कर फरार हो गया था। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल के नही मिलने पीड़ित ने कल थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
इसी तरह की दूसरी घटना में शिवम विहार कालोनी में रहने वाले शुभम राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके नाम से पंजीकृत एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एनएस 1595 को 14 जनवरी की रात 10 बजे किराये के मकान के सामने हैण्डल लाॅक करके खड़ा किया था अगले दिन सुबह 8 बजे देखा तो मोटर सायकल को जिस जगह खडा किया था वह वहां से गायब मिला। अज्ञात चोर के द्वारा उसकी मोटर सायकल की चोरी कर ली गई थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल के नही मिलने के पश्चात पीडित ने थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस बाईक चोरी के दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियांे के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts