पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डेली नीड्स की दुकान से अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ाया,मेले में बेचने की फ़िराक में था आरोपी

by Kakajee News

जशपुर। जशपुर पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पत्थलगांव थाना पुलिस द्वारा ग्राम तमता में की गई, जहां आरोपी हेमंत यादव अपनी डेली नीड्स की दुकान के बगल में बिक्री के लिए शराब छुपाकर रखता था। दरअसल,15 जनवरी 2025 को ग्राम तमता में मेला चल रहा है जिसमें शराब की अवैध बिक्री गुप्त सूचना पुलिस को मिली।जिसके अनुसार हेमंत यादव, निवासी ग्राम तमता, अपनी दुकान के पास अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करता है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश और एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश जयसवाल के मार्गदर्शन में पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी के पास से कुल 13.320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 10,100 आंकी गई है। जब्त की गई शराब में निम्नलिखित ब्रांड शामिल थे: हावर्ड्स कंपनी: 6 नग बीयर गोल्डन गोवा व्हिस्की: 8 नग रॉयल स्टेज व्हिस्की: 9 नग मैकडोनल्ड नंबर 1 व्हिस्की: 18 नग आरोपी हेमंत यादव (42 वर्ष) पिता स्वर्गीय दिलेश्वर यादव को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक और आरक्षक अजय खेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts