रायगढ़. आयकर विभाग की टीम ने आज राजधानी रायपुर सहित रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के एक बड़े ठेकेदार जिसका संबंध राधेश्याम अग्रवाल गु्रप से है के फर्मो में छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। जानकार सूत्रों के अनुसार राजधानी रायपुर के बड़े ठेकेदार संजय और बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम ने रायगढ़ सहित रायपुर के घरों के साथ अन्य ठिकानों पर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार राधेश्याम अग्रवाल इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि छापामार टीम में आईटी के दर्जनभर से अधिक अधिकारी छापामारा कार्रवाई में शामिल हैं।