जांजगीर चांपा जिले में नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक सूरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।
जानकारी अनुसार नाबालिक लड़की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 13 जनवरी की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिक पुत्री को बहला फुलाया भगा कर ले गया है। जिसपर नाबालिक लड़की की खोज बीन शुरू की गई। इस दौरान सूचना मिली कि सूरज यादव निवासी तरौद के पास होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। आरोपी युवक सूरज यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2),87,64(1) बीएनएस,4 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।