छत में सुखाए एचएमटी धान की चोरी, दो युवकों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम, पीड़ित की शिकायत के बाद थाने में एफआईआर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलीकांट में दो लोगों के द्वारा छत में सुखाए एचएमटी धान की चोरी कर उसे बेच देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलीकोट निवासी शंकरलाल जांगड़े ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 15-20 दिन पहले उसने अपने घर के छत में एचएमटी धान सुखाने के लिये फैलाकर रखा था जो लगभग 40 कट्टा के आसपास था। पीड़ित ने बताया कि 13 जनवरी की रात 1 बजे के आसपास छत में रखे एचएमटी धान लगभग 12 कट्टा मूल्य तकरीबन 24 हजार को अज्ञात चोर चोरी कर लिया था।
घटना के अगले दिन 14 जनवरी की सुबह छत से धान के कट्टे को घसीटते हुए खुडूस उर्फ देवेन्द्र बंजारे के घर तक ले जाने का निशान देखने पर उसके घर में जाकर जांच की गई तो वहां 2 कट्टा एचएमटी धान बरामद हुआ। जिसके बाद खुडुस से धान के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि घनश्याम जांगड़े के साथ मिलकर उसने धान की चोरी की थी और बाकी धान के बारे में नही बताने पर पीड़ित ने खरसिया थाना पहुंचकर उक्त की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल पीड़ित किसान की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 305(ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts