महावीर अग्रवाल ने शिक्षा के सामाजिक प्रभाव और शिक्षकों की अहम भूमिका पर डाला प्रकाश
रायगढ़। ट्विंकल स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नगर निगम ऑडिटोरियम में अपने वार्षिक उत्सव का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ किया। मुख्य अतिथि ( आइ. ए. ऐस).जितेंद्र यादव (जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी), श्रीमती सुरेशा चौबे (सहायक पुलिस अधीक्षक), महावीर अग्रवाल (प्रसिद्ध समाजसेवी), डॉ. राजू अग्रवाल (प्रख्यात शल्य चिकित्सक), और श्रीमती चैताली राय बिस्वास (महिला संरक्षण अधिकारी) का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मनिर्भरता के महत्व को बताया। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना करते हुए इसे एक आदर्श और प्रेरणास्त्रोत बताया। श्रीमती सुरेशा चौबे ने डिजिटल युग में सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। महावीर अग्रवाल ने शिक्षा के सामाजिक प्रभाव और शिक्षकों की अहम भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि डॉ. राजू अग्रवाल ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व को बताया। श्रीमती चैताली राय बिस्वास ने बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े प्रभावी उपायों और कानूनी संरक्षण पर चर्चा की।
कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया, जबकि बॉलीवुड और शास्त्रीय नृत्य ने सभा में जोश और ऊर्जा का संचार किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों की मासूमियत और रचनात्मकता ने नए आयाम पेश किए। मंच संचालन निहाल श्रीवास्तव व शैली दीक्षित ने किया। कार्यक्रम का समापन एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री अशोक कुमार और निदेशक श्रीमती विभा कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।