रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में मंगलवार की शाम खड़ी ट्रक में एक विशालकाल अजगर घुसने से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग के अठारह नाला के पास मंगलवार की शाम 7:30 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक के चेचिस में विशालकाय अजगर देखे जाने के बाद सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस दौरान अठारह नाला के पास लोगो की भारी भीड़ जुट गई और सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने में लग गए हैं। बताया जा रहा है कि लोगों के द्वारा गाड़ी के अंदर घुसे अजगर को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया गया परंतु अजगर अपनी जगह से टस मस नही हो रहा था। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त मामले की जानकारी सर्पमित्र के सदस्यों को दे दी है उनके पहुंचने के बाद ही ट्रक के चेचिस में घुसे अजगर को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय यहां नो एंट्री लगने के कारण इस मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। संभवतः यहां एक तरफ जंगल और दूसरी तरफ केलो नदी होनें की वजह से आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के चेचिस में घुसा अजगर जंगल या फिर नदी से आया होगा।