ओपी चौधरी मंत्री वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास, पर्यावरण, योजना एवं संक्षिकी, छत्तीसगढ शासन द्वारा मैत्री नगर परिसर में अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिती में विद्यार्थियों को स्कूल बैग, खेल सामाग्री एवं वरिष्ठ नागरिकों को कंबल वितरण किया।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित हुए श्री चौधरी ने सामाजिक विकास की जिक्र करते हुए उद्योग की स्थापना तथा उससे हुए परिपर्स्विक विकास की बात कही। साथ ही रायगढ़ की विकास के लिए नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना के लिए एनटीपीसी द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग की सराहना किया।
इस अवसर पर लगभग 300 वरिष्ठ नागरिकों को कंबल वितरण किया गया साथ ही सहयोगी ग्रामों के विद्यार्थियों को पठन सामाग्री से साथ स्कूल बैग एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि शंकर, महाप्रबंधक ( परियोजना), जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्रामीण बड़ी संक्षा में उपस्थित थे।