पत्रकार मुकेश की अस्थियों से छेड़छाड़, परिजनों और पत्रकारों में आक्रोश

by Kakajee News

बीजापुर। दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों से भरे कलश के साथ हुई शर्मनाक घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। परिजन उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए कालेश्वरम जा रहे थे, लेकिन मुक्तिधाम के पास अस्थि कलश गायब मिला। कुछ दूरी पर टूटा हुआ कलश और बिखरी हुई अस्थियां मिलने से उनके परिवार और पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश पनपा है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण घोटाले को उजागर किया था, जिसके चलते 1 जनवरी को उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनका शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था। अब उनकी अस्थियों के साथ छेड़छाड़ कर इस घटना ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।
बीजापुर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और साथी पत्रकारों ने भी न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Related Posts