रायगढ़। समाज सेवा का सबसे सशक्त माध्यम राजनीति को माना गया है,युवाओं में राजनीति के प्रति बढ़ती लोकप्रियता राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में गजब का उत्साह है।
तमनार ब्लाक में दो जिला पंचायत क्षेत्र आते है क्षेत्र क्रमांक 12 का आरक्षण अनारक्षित मुक्त है,ग्राम बगबुड़ा निवासी सुदामा पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।महेंद्र(सुदामा) पटेल का कहना है कि मै भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं जब से होश संभाला है तब से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में कार्य करते आ रहा हूं।यदि पार्टी मुझे इस चुनाव के प्रत्याशी के रूप में जनता की सेवा का अवसर प्रदान करती है तो मै जनता को जनार्दन मानकर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगा।हमारा क्षेत्र आज भी विकास के मामले में बहुत दूर है ,मेरा संकल्प है कि यदि पार्टी अवसर देती है तो मै अपना सर्वस्व देकर क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित रहूंगा।