रायगढ़:- त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव हेतु आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने पश्चात अपने अपने आरक्षण छेत्र में प्रत्यासी चुनाव लड़ने की तैयारी में है।जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 02 की सीट अनारक्षित मुक्त होने पश्चात संबलपुरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष,गेरवानी के सरल सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी,भाजपा के कद्दावर रणनीति कार नेता रामश्याम डनसेना पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ने कमर कस चुके है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 02 के भाजपा के कार्यकर्ता अपने नेता रामश्याम डनसेना को जिला पंचायत के सदस्य के रूप में निर्वाचित करवा पूरे छेत्र के विकाश हेतु आतुर है।रामश्याम डनसेना से जब चुनाव लड़ने के सम्बंध में चर्चा किया गया तो उनका कहना था कि छेत्र की जनता एवम भाजपा के भगवान तुल्य कार्यकर्ताओ की उम्मीद है कि मैं जिला पंचायत के सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर छेत्र की देवतुल्य जनता की सेवा करूँ।यदि पार्टी से भी सेवा की सहमति प्राप्त होती है तो निश्चित ही मैं छेत्र की सेवा करने प्रतिबद्ध हूं।
रामश्याम डनसेना एक सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के स्वामी है।लोगो के बीच गहरी पैठ रखने वाले रामश्याम कि दावेदारी से जिला पंचायत क्रमांक 2 का चुनाव रोचक हो गया है।