जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से सुभाष मित्तल ने की दावेदारी, सराईपाली खोलांचल के लोकप्रिय नेता पूर्व चेयरमेन भाना सेठ के है पुत्र

by Kakajee News

रायगढ़। जिला पंचायत के सीटो का आरक्षण पूर्ण होने के पश्चात ग्रामीण छेत्र में नेता अपनी जमीन खोजने सक्रिय हो गए है।
रायगढ़ जिले के 18 जिला पंचायत सीटो के आरक्षण पश्चात जिले के तमनार ब्लाक की दोनों जिला पंचायत सीट अनारक्षित मुक्त हो गई है।इस छेत्र से सराईपाली खोयलांचल छेत्र के भाजपा के कद्दावर नेता सुभाष मित्तल ने चुनावी समर में उतरने ताल ठोक दिया है।
सुभाष मित्तल सराईपाली छेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी है।पूर्व में इनके पिता भाना सेठ भी तमनार के चेयरमैन रह चुके है।सुभाषचंद्र मित्तल ने जिला पंचायत के लिए अपना दावा करते हुए कहा कि मैं पिछले 40 वर्षों से भाजपा के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा हूं।अब जब चुनावी समर में उतर कर जनता की सेवा करने का अवसर मिला है तो निश्चित ही पार्टी मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेगी। सुभाष मित्तल के चुनावी समर में कूदने से जिला पंचायत के रोडोपाली सीट अब दिलचस्प हो गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts