रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम सुखवास गहनाझरिया में नव वर्ष के दिन पति त्रिलोचन नागवंशी 35 साल, पत्नी देवमति नागवंशी 26 ने पहले तो एक साथ शराब पीकर नये साल की खुशियां बनाई और इसी बीच शराब के नशे में पति पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया पति ने पत्नी से काफी देर बाद भी खाना नही बनाने पर गुस्से में लात घुसे के अलावा चप्पलों से इतना पीटा की वह बुरी तरह घायल हो गई और घायल अवस्था में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 4 जनवरी की शाम उसकी मौत हो गई और अब पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पति से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही साथ जिस जगह दोनों ने शराब पी थी उस जगह से भी सबूतों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।