पहले पति पत्नी ने शराब पी और उसके बाद खाना नही बनाने की बात को लेकर हो गया विवाद, पति ने जूते से पीट-पीटकर कर दी पत्नी की हत्या

by Kakajee News

रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम सुखवास गहनाझरिया में नव वर्ष के दिन पति त्रिलोचन नागवंशी 35 साल, पत्नी देवमति नागवंशी 26 ने पहले तो एक साथ शराब पीकर नये साल की खुशियां बनाई और इसी बीच शराब के नशे में पति पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया पति ने पत्नी से काफी देर बाद भी खाना नही बनाने पर गुस्से में लात घुसे के अलावा चप्पलों से इतना पीटा की वह बुरी तरह घायल हो गई और घायल अवस्था में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 4 जनवरी की शाम उसकी मौत हो गई और अब पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पति से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही साथ जिस जगह दोनों ने शराब पी थी उस जगह से भी सबूतों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts