रायगढ़। रायगढ़ जिले में मोबाईल का किस्त समय पर नही पटाने की बात को लेकर दो लोगों ने एक मिलकर पंचर बनाने वाले की जमकर धुनाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेरम निवासी मोहम्मद जुनैद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह टायर पंचर बनाने का काम करता है। आज से तकरीबन 7 माह पहले वह गणेश उर्फ पिंटू जाटवर के नाम से मोबाईल खरीदा था। जिसका 7 किस्त में 883 रूपये प्रतिमाह के दर से पटाना था।
पीड़ित ने बताया कि कल शाम 5 बजे अपने दुकान में पंचर बना रहा था तभी गणेश उर्फ पिंटू जाटवर एवं अमित जोल्हे दोनों आये और उसे मोबाईल का किस्त समय पर नही पटा रहा है कहकर गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्को से जमकर उसकी पिटाई कर दी।
पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने से उसके गला, सिना, पेट, दाहिने हाथ में चोट लगा है। बहरहाल प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 115 (2) 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।