रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में रविवार की सुबह उस समय अफरा तफरी की स्थित निर्मित हो गई जब एक होटल में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होनें से भयंकर आग लग गई। इस घटना में दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जशपुर मार्ग में ढिमरापुर के पास स्थित मुरारी द किचन में रविवार की सुबह 3 बजे के आसपास शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और एक सिलेंडर के ब्लास्ट होते ही देखते ही देखते आग में भयावह रूप अख्तियार कर लिया। बताया जा रहा है यहां लगी आग ने बगल में स्थित NS डेकोर को भी अपने चपेट में ले किया वहां भी काफी सामान जलकर खाक हो गया।
आसपास के मौजूद लोगों को जैसे ही आगजनी की घटना हुई उन्होंने तत्काल मामले की सुचना सिटी कोतवाली पुलिस के आलावा फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर कई घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो जल्द ही अगर आग पर काबू नही पाया जाता है और भी आसपास के और भी दुकान इस आग की चपेट में आ सकते थे।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
नुकसान का किया जा रहा आकलन
मुरारी द किचन के संचालक ने बताया कि रात करीब साढ़े 3 बजे के आसपास आग लगी थी गार्ड के द्वारा आगजनी की सूचना मिली जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों ने पहले ही दमकल को घटना से अवगत करा दिया था। आगजनी में नुकसान का आकलन करने के बाद ही कितना का नुकसान किया है पता चल सकेगा।
05 घंटे बाद बुझाई गई आग
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 3 बजे मुरारी द किचन में आग लगने की घटना सामने आई थी जिसके बाद फायर बिगे्रड की 4 गाड़ियों की मदद से तकरीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।