खेत में जुआ का लगा था फड़, 5.65 लाख रुपए, मोटर साइकिल कार जब्त, 18 जुआड़ी हुए गिरफ्तार

by Kakajee News

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पचरी से करमंदी के बीच खेतों में जुआ का फड़ लगाकर जुआ खेलते 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अलग अलग जिले से जुआ खेलने पहुंचे हुए थे। जिनके पास से नगद 5.65 लाख रुपए, कार और बाइक, 10 नाग मोबाइल कुल कीमती लगभग 14 लाख 15 हजार रुपए को जब्त किया गया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

दरअसल , शुक्रवार की शाम को मुखबिर से शिवरीनारायण पुलिस को सूचना मिली कि खेतों के बीच बड़ी संख्या में जुआड़ी सटा पट्टी नामक जुआ खेलने के लिए पहुंचे हुए थे। इस सूचना पर टीम गठित कर पकड़ने पहुंचे। इस दौरान खेतो के बीच जुआ खेलते 18 जुआरी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया वही कुछ जुआड़ी भाग निकले। मौके पर से 15 नाग बाइक,1 कार,9 बंडल 52 पत्ती ताश,5 लाख 65 हजार रुपए नगदी रकम जब्त किया गया है। सभी आरोपीयो पर छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

18 जुआड़ीयो का नाम-

  1. राजेश कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी बंसुला थाना जैजैपुर जिला शक्ति
  2. अनिरुद्ध निषाद उम्र 30 साल निवासी चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला शक्ति
  3. मदन साहू निवासी 29 साल निवासी छपोरा थाना मालखरौदा जिला शक्ति
  4. दिनेश कुमार साहू उम्र 34 साल निवासी चाटीपाली थाना डभरा जिला शक्ति
  5. ओम प्रकाश साहू निवासी 26 साल निवासी तेंदूदरहा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
  6. महावीर साहू साहू उम्र 43 साल निवासी कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ
  7. लालाराम श्रीवास उम्र 33 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
  8. गणेशाराम बघेल उम्र 42 साल निवासी गिरसा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
  9. जितेंद्र कुर्रे उम्र 40 साल निवासी कोडाभाट थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
  10. मनोज मनहर उम्र 30 साल निवासी बेल्हा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
  11. शिवकुमार कश्यप उम्र 52 साल निवासी कोसला थाना पामगढ़
  12. अनिल भारद्वाज उम्र 40 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा
  13. दिनेश मनहर उम्र 42 साल निवासी बंसुला थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा
  14. हरप्रसाद केवट उम्र 30 साल निवासी गिधौरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार
  15. फिरंगी पटेल उम्र 35 साल निवासी सेमरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार
  16. विकास खुंटे उम्र 43 साल निवासी बाकीमोंगरा थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा
  17. सद्दाम सिंह जाटवर उम्र 32 साल निवासी सलौनीकला थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ
  18. लीलाधर उम्र 44 साल निवासी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

Related Posts