मुकेश की हत्या को लेकर पत्रकार हुए लामबंद, हाइवे को किया जाम, 3 दिनों से लापता मुकेश का शव मिला, ठेकेदार के बाड़े से

by Kakajee News

जगदलपुर, 3 दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव मिलने के बाद से बीजापुर में पत्रकारों में रोष देखने को मिल रहा है, पत्रकार के शव मिलने के बाद मौके पर बीजापुर एसपी से लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दिया गया था, वही पत्रकार के हत्यारे को गिरफ्तार करने के साथ आरोपियो को फाँसी देने की मांग की है, वही एसपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई है,
बताया जा रहा है कि बस्तर के बीजापुर जिला के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई, साथ ही शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था, मुकेश के लापता होने की रिपोर्ट उसके बड़े भाई ने पुलिस थाने में दर्ज कराया था, जहाँ बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से अपने घर से लापता है, जिसके बाद से मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की पुष्टि की गई है, जिसमें बताया गया है कि 3 जनवरी शुक्रवार शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टंकी के अंदर से मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर शव बरामद किया गया है, वहीं इस हत्या में शामिल कई संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मुकेश चंद्रकार बीजापुर जिले में पिछले कई वर्षाें से पत्रकारिता कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही घर से बाहर निकले थे। कुछ देर के बाद उनका फोन बंद हो गया। जब रात तक घर नहीं लौटे तो उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया। लेकिन मुकेश चंद्राकर की कोई खबर नहीं मिली। जिसके बाद भाई युकेश चंद्रकार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने पुलिस काे बताया था कि कुछ दिनों पहले मुकेश चंद्राकर ने गंगालूर से नेलसनार तक 45 किलोमीटर की करोड़ों की लागत से बन रहे सड़क के भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित किया था, बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर बीजापुर के निर्भिक, प्रतिभाशाली पत्रकाराें में से एक थे, बस्तर संभाग के नक्सल इलाकाें की अच्छी जानकारी रखते है। अंदरूनी इलाकाें के ज्वलंत मुद्दाें काे हमेंशा लाेगाें तक पंहुचाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर नक्सलियाें के कब्जे से जवानाें काे रिहा करवाने में भी महत्वपूर्ण याेगदान दे चुके थे,
मुकेश के शव मिलने के बाद शनिवार की सुबह से पत्रकारों के द्वारा नेशनल हाईवे को जाम करने के साथ ही आरोपियो के साथ ही बीजापुर एसपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई है,

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts