रायगढ़। बिलासपुर के अपोलो कैंसर सेंटर द्वरा चलाये जा रहे कैंसर जागरूकता अभियान के तहत रायगढ़ में 4 जनवरी को एक विशाल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रायगढ़ में प्रमुख महाविद्यालयों, एन एस एस, स्वस्थ विभाग, विप्र फाउंडेशन रायगढ़, मेडिकल कॉलेज, लॉयंस क्लब, ब्रह्मकुमारीज आध्यात्मिक संगठन एवम् विभिन्न सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। लगातार बढ़ रहे कैंसर मरीजों को जागरूक करने के लिये इस अभियान में राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। इतना ही नही शहर के प्रमुख मार्गो से होते यह रैली नटवर स्कूल में जाकर समाप्त होगी। नटवर स्कूल में ही रैली के समापन के बाद हिंदी स्वस्तन परीक्षण नोटबुक का भी विमोचन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि यह जागरूकता रैली शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे नटवर स्कूल से प्रारंभ होगी और विभिन्न चैक-चैराहों से होते हुए वापस नटवर स्कूल में ही समाप्त होगी। इस रैली में शामिल होनें के लिये शहर के सभी नागरिकों से भी अपील की गई है कि कैंसर जैसे गंभीर रोगों के लिये एक जागरूकता जन-जन तक पहुंचाने के लिये शामिल हो।