रायगढ़। रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग जगहों से मोटर सायकल चोरी चले जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात बाईक चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्रामुडा निवासी खुलेश्वर दास वैष्णव जो कि माध्यमिक शाला बिंजकोट में शिक्षक के रूप में पदस्थ है। पीड़ित शिक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 21 नवंबर को वह अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 जेड 1847 में साप्ताहिक बाजार करने ग्राम चपले गया हुआ था। इस दौरान उसने शाम 05 बजे बाजार के सामने मेन रोड किनारे अपनी दुपहिया वाहन को खड़ी किया था। शाम करीब 6 बजे जब वह बाजार करके जहां अपनी मोटर सायकल को खड़ी किया था वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी मोटर सायकल उस जगह से गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उक्त मोटर सायकल के कहीं नही मिलने पर आखिरकार शिक्षक ने खरसिया थाने में बाईक चोरी चले जाने की रिपोर्ट लिखाई।
इसी तरह की दूसरी घटना में सत्तीगुड़ी चैक का रहने वाले कृष्ण वल्लभ ठेठवार ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता के नाम से पंजीकृत होण्डा लिवो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 वाई 3085 को प्रतिदिन की भांति 27 दिसंबर की शाम पौने 5 बजे घर के बाहर लाॅक करके खड़ी किया था। उसी दिन शाम करीब 7 बजे किसी काम के सिलसिले में बाहर जाने के लिये जब वह घर से निकला तो देखा कि जहां उसने मोटर सायकल खड़ी किया था वहां पर मोटर सायकल नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने एवं घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उसने देखा कि शाम करीब 5 बजकर 09 मिनट में अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकल लेकर फरार हो गया। अज्ञात चोर के संबंध में काफी खोजबीन करने के बावजूद बाईक नही मिलने के पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात बाईक चोरों के खिलाफ धारा 302 (2) के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को विवेचना में लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।