रायगढ़। रायगढ़ जिले में नये साल के अवसर पर पिकनिक मना रहे युवकों के बीच पहुंचकर खाना मांगने की बात को लेकर उपजे विवाद के बाद मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहिरकेला निवासी निखिल राठिया 20 साल ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह पोर्ते कालेज चुहकीमार में पढ़ता है नये साल के अवसर पर कल वह अपने साथी विक्की साहू, अमित पटेल, भूषण पटेल के अलावा गांव के अन्य लोगों के साथ पिकनिक मनाने तेंदुटोहा नदी पुल के पास पहुंचा था। सभी युवक खाना बनाकर खा रहे थे इसी बीच शाम करीब 5 बजे के आसपास कंचनपुर निवासी मनोज राठिया, सुकसागर राठिया, हेमसागर राठिया के अलावा उसके अन्य साथी भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा खाना मांगा गया।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसके द्वारा खाना कम होनें का हवाला देते हुए नही देने की बात कहने पर इतने में तीनों युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ डंडे और लात घुसों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीच बचाव कर रहे विक्की, अमित पटेल, भुषण पटेल, रूपेन बारीक को चोट लगी है।