नववर्ष में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में सुविधा में विस्तार

by Kakajee News

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शासनकाल में नागरिकों की सुविधा में लगातार विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवम् रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी का स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार को लेकर लगातार दिशा निर्देश मिलता रहता हैं इसी परिपालन में स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में अधिष्ठाता डॉ. विनित कु‌मार जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज के आदेश पर चिकित्सालय में शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना
की सुविधा हेतु सभी तल (फ़्लोर )में कक्ष का शुभारंभ 1 जनवरी 2025 को किया गया है। जिससे भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी ।इससे मरीज़ और उनके परिजन अनावश्यक भीड़ कतार का समाना नहीं करना पड़ेगा और उनके समय की भी बचत होगी । यह कक्ष अब हमारे चिकित्सालय के सभी फ्लोर में उपलब्ध होगा। पूर्व में यह सुविधा सिर्फ़ एमआरडी के रजिस्ट्रेशन ओपीडी काऊंटर की समीप था ।आयुष्मान योजना कक्ष का विस्तार हमारे चिकित्सालय के सभी फ्लोर में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमें अपने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में आसानी होगी एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आयुष्मान वयवंदन योजना भी चिकित्सालय में प्रारंभ है जिसके तहत 70 वर्ष यो उसके अधिक सभी वर्ग के बुजुर्गों हेतु 5.00 लाख तक का ईलाज मुफ्त होगा। साथ ही बुजुर्ग एवम् गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती मरीज़ का बेड में ही आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग की व्यवस्था की गई ।जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और हमारे यहाँ ईलाज के लिये आते हैं उनका इसचिकित्सालय के सुविधा केन्द्र में बनाया जाता है इसके लिए मरीज का आधारकार्ड एवं राशनकार्ड साथ लाना अनिवार्य हैं। आयुष्मान योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है। इसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम के मिंज ने बताया- आयुष्मान योजना कक्ष के विस्तार के साथ ही चिकित्सालय में अब ओपीडी , आईपीडी मरीज़ के जाँच के लिये अलग से जाँच पर्ची कटवाने की आवश्यकता नहीं हैं पूर्णतः सभी जाँच निःशुल्क हैं ।सिर्फ़ ओपीडी की 10 रुपये की पंजीयन पर्ची एवं आईपीडी मरीज़ के लिये85रुपये पर्ची के अलावा अलग से पर्ची कटवाने की आवश्यकता नहीं हैं इस सम्बद्ध आदेश निकाल दिया गया हैं यह सुविधा भी चालू हो चुकी हैं ।मरीज़ को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। जिन ओपीडी मरीज़ को सीटी-स्कैन की आवश्यकता होती हैं हमारे चिकित्सक द्वारा लिखने में उनका भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सीटी स्कैन जाँच निःशुल्क उपलब्ध हैं ।चिकित्सालय में सुझाव एवं शिकायत पेटी (बॉक्स) लगाया गया हैं । तथा वार्ड में भर्ती मरीज़ के इलाज के सम्बन्ध में प्रतिदिन चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता और व्यावसायिक सलाहकार द्वारा फ़ीडबैक लिया जाता हैं सुझाव एवं शिकायत पेटी में प्राप्त पत्र फ़ीडबैक का अस्पताल प्रबंधन समिति में रख कर निराकरण किया जाता है ।मरीज़ को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ सुविधा बनाना के लिये रायगढ़ शासकीय मेडिकल कॉलेज दृढ़ संकल्पित  है।

Related Posts