रायगढ़। रायगढ़ जिले में छठठी कार्यक्रम से पैदल घर लौट रहे अधेड़ ग्रामीण को अज्ञात बाइक चालक ने पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया, इस दुर्घटना में घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर लैलूंगा ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खार गाँव निवासी हिमांशु भगत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया की कल उसके पिता बालक राम भगत, छोटी बहन कुसूम भगत एवं भतीजा संजू भगत के साथ छठठी निमंत्रण पर बगईझराई पारा गए हुए थे। वहां से शाम करीब 6 बजे के आसपास जब तीनो पैदल घर आ रहे थे इसी दौरान ग्राम खुसरमुडा कांक्रेटिंग मार्ग के पास अज्ञात मोटर सायकल के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बालक राम भगत को पीछे से ज़ोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया।इस घटना में चेहरा, माथा, सिर में चोंट लगने पर ग्रामीणों ने परिजनों को इस घटना से अवगत कराया।
हिमांशु भगत ने बताया की वह अपने पिता को घायल अवस्था में पड़ोसियों की मदद से लैलूंगा अस्पताल लेकर पहुंचा जहाँ मौजूद डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस ने आरोपी फरार अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ धारा 106 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।