बेटियों पर लिखा गया यह शब्द रायगढ़ की बेटियों पर पूरी तरह से सही साबित होता है। क्योंकि किसी ने सही ही कहा है कि “बेटियों के पंख मजबूत हैं बस उड़ने के लिए खुला आसमान चाहिए” अपने तजुर्बा ज्ञान मेहनत लगन और साधना से अपने छात्रों को यही आसमान प्रदान करने वाली उनके कदमों की थाप को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने वाली और अपने शिष्यों को आगे बढ़नेकी प्रेरणा प्रदान करने वाली आयत डांस अकेदमी की संचालिका और अंतराष्ट्रीय नृत्यांग्ना गुरु तब्बू परवीन जी के सिश्याओं ने 24 से 30 दिसम्बर तक दुर्ग में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता और फेस्टिवतकनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल (नाट्य नर्तन ) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। और रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की इस फेस्टिवल और प्रतियोगिता मे आयत डांस अकेदमी की संचालिका गुरु तब्बू परवीन जी को गुरु आचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया और इनकी प्रतभाशील सिस्याओं में – रूही शर्मा और प्राची पटेल को नृत्य रत्नाकर, अनुजा वाजपाई इदिका मित्तल तथा अवन्तिका मेहता को नृत्य नृत्य रत्नाकर सम्मान से सम्मानित किया गया पूर्वा देवांगन और सेजल कुजूर को नृत्य साधिका सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसी तरह प्रतियोगिता में – अद्विका शर्मा – ( प्रथम स्थान ) , नैशा मीठी , प्रतिभा केडिया – (द्वितीय स्थान ) , कनन अग्रवाल , आरुषि अग्रवाल – ( तृतीय स्थान) प्राप्त किया।
रायगढ़ की इन बेटियों ने इससे पूर्व भी अनेक राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एवम फेस्टिवल में अपनी प्रतिभा को साबित किया है और छत्तीसगढ़ तथा रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।