रायगढ़। रायगढ़ जिले में बुधवार की शाम ट्रेक्टर और बाईक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेतला के पास बुधवार की शाम 6ः40 बजे के आसपास ट्रेक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि बाईक सवार दोनों युवकों की उम्र 30 से 32 साल के आसपास है और वह दोनों युवक रायगढ़ से सारंगढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाईक सवार दोनों युवक जब ग्राम तेतला के पास पहुंचे ही थे की सामने की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर से आमने-सामने भिड़त हो जाने की वजह से यह घटना घटित हुई है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुसौर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को उठवाकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया है।