रायगढ़। रायगढ़ जिले में एडवांस लेकर मांदर बनाने में देरी करना एक शख्स को उस वक्त महंगा पड़ गया जब गुस्साये युवक ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेण्डा नवापारा निवासी राहुल नेगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके द्वारा मांदर बनाने का काम किया जाता है। आज से करीब 1 माह पूर्व गांव के बुधु दास महंत के द्वारा मांदर बनवाने के लिये एडवांस के रूप में 3 हजार दिया था। 23 दिसंबर की रात करीब 9 बजे बुधु दास महंत उनके घर पहुंचा और उसके पिता को बोला कि मेरा मांदर अभी तक नही बनाये हो, मेरा पैसा वापस दे दो कहने लगा।
इस दौरान राहुल नेगी के पिता ने बुधु से कहा कि दो से तीन दिनों में वह पैसा दे देगा। इतने में बुधु दास महंत गुस्से में आकर गाली गलौज पर उतर आया। इस दौरान उसे गाली देने से मना करने पर वह उससे मारपीट शुरू कर दिया जिससे उसके पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। परिजनों के द्वारा घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया था।
पीड़ित की शिकायत के बाद घरघोड़ा पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक बुधु दास के खिलाफ धारा 115 (2) 296 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।