बिलासपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-झाराडीह स्टेशनों के मध्य किमी. 620/21A-23A पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 313 (खरसिया फाटक) को दिनांक 21 दिसम्बर को रात 10.00 बजे से 22 दिसम्बर को सुबह 10.00 बजे तक, वार्षिक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही पर स्थित झाराडीह समपार एवं बानीपाथर आरओबी से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।