कोरबा। बांगो थानांतर्गत बिलासपुर-अंबिकापुर राजमार्ग पर तारा घाटी के पास पिकअप वाहन और डीजल टैंकर के मध्य जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे के दौरान पिकअप सवार की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं इसी वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में टैंकर चालक को भी चोटें आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक के मौत के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रक पर डीजल था और चालक और परिचालक दोनों सवार थे वही पिकअप वहां पर चार लोग सवार थे।वही पिकअप पर चार लोग सवार थे।
पिकअप वाहन और डीजल टैंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें सवार चार व्यक्तियों को गंभीर चोट आई।पिकअप वाहन चालक विमलेश चौधरी पिता दिनेश चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी बक्सर जिला बिहार थाना धनसुई की स्टीयरिंग व्हील फंसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई जिसे 112 की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर बाहर निकला गया टीम द्वारा मौके पर मौजूद संजीवनी 108 एवं हाईवे एंबुलेंस 1033 की मदद से बेहतर उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। संबंधित चौकी प्रभारी मोरगा को दिया गया जो अपने दल-बल सहित मौके पर मौजूद थे।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
पिकअप वाहन में चप्पल और जूते लोड थे
मृतक विमलेश कुमार चौधरी अपने तीन अन्य साथी के साथ सासाराम बिहार से महाराष्ट्र जा रहे थे जूता चप्पल बेचने इस घटना में घायल पारस चौहान कमलेश चौधरी,अखलेश चौहान, सुग्रीव कुमार घायल है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।