Raigarh News नाबालिक को बहला फुसला कर किया बलात्कार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले मे नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर उसके साथ बलात्कार करने और घटना का ज़िक्र किसी से करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 03 नवंबर को उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक दीपक भारद्वाज 22 साल निवासी सराईभदर ने उसकी नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर सराईभदर गांधीनगर नाला के पास ले जाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर इस घटना को जिक्र किसी और से करने पर उसे जान से मारने की धमकी दिया गया।
इस घटना के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने उक्त मामले की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई जिस पर जुटमिल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65 (1) 351 (2) बीएनएस 04 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts