मरवाही वन मंडल में पहुचा बाघ, एक गाय के बछड़े पर हमला

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में पहुचा बाघ कल शाम तक परासी गाव के नजदीक आराम करने के बाद वह रात को मरवाही वन मंडल क्षेत्र के उसाढ़ गाव के नजदीक पहुचा जहा उसने एक गाय के बछड़े पर हमला कर जिससे वह घायल हो गया है ।ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर चला गया घटना स्थल पर बाघ के पंजे के निशान भी देखे गए है।फिलहाल मौके पर वन अमला पहुच गया है।
दरअसल गुरुवार की रात मध्यप्रदेश की सीमा से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में पहुचा बाघ सिवनी गाव होते हुए चंगेरी परासी पहुचा और परासी गाव के पास एक किसान के सब्जी की फसल के नजदीक दिन भर आराम करने के बाद देररात वहां से मूव किया हालांकि मौके पर वन विभाग की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रहा था पर देररात बाघ वहां से निकल कर मरवाही वन मंडल के उसाढ़ गाव के मैनटोला के पास पहुचा जहा पर एक गाय के बछडे पर बाघ ने हमला किया।ग्रामीणों को जैसे ही बाघ की मौजूदगी की आहट मिली काफी संख्या में ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके चलते बाघ वहां से मैनटोला के जंगल की ओर निकल गया हालांकि उसके बाद से जैसे ही बाघ के द्वारा बछड़े के ऊपर हमला किये जाने की जानकारी वन विभाग को मिली तत्काल वन अमला मौके पर पहुच गया है।
फिलहाल बाघ इस वक्त किस जगह पर है यह जानकारी किसी को नही है। तो जिस जगह बाघ ने गाय के बछड़े को निशाना बनाया है वहां पर बाघ के पंजो के निशान भी मिले है।और वहा से मध्यप्रदेश का अनुपपुर जिला और छत्तीसगढ़ का एमसीबी जिला का बॉर्डर भी काफी नजदीक है।।बाघ की आमद से आसपास के गांव के लोग भी दहशत में है।।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts