कोरबा। जिले में दिल दहला देनी वाली आई घटना सामने आई है। जहां पति ने पत्नी और दो बच्चों पर ब्लड और पत्थर से हमला कर हत्या का प्रयास किया इस घटना में पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है पति इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद के ऊपर ब्रेड चढ़कर जहर का सेवन कर जान देने की कोशिश की जहाज घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बस्तियों के भीड़ एकत्रित हो गई। जहां आसपास लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
दर्री थाना अंतर्गत मोहन टाकीज के पास मनोज साहू का परिवार निवास करता है शनिवार की रात मनोज साहू उसकी पत्नी सतरूपा 7 साल की परिधि और 12 साल की काव्या साहू शुक्रवार की रात एक साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए शनिवार की तड़के सुबह लगभग 4:00 बजे मनोज साहू सो रहे पत्नी और बच्चों पर ब्लड और पत्थर से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया इस दौरान कमरे के अंदर चिप पुकार मच गई और सभी घायल अवस्था में इधर-उधर भागने लगे इस हमले में पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए चीख पुकार सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे इस दौरान मनोज साहू ने खुद के ऊपर ब्लड चला कर जहर सेवन कर लिया। जहां तीनों की हालत बिगड़ने लगी जिन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कमरे को सील कराया।
स्थानीय लोगों की माने तो मनोज साहू कर्ज से परेशान था और शेयर मार्केट में लाखों रुपए गवा चुका है इन सब बातों से लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था और हमेशा परेशान रहा करता था।
दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक ने बताया कि 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली जहां वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मनोज साहू नामक व्यक्ति ने अपने पत्नी और बच्चों पर ब्लड और पत्थर से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया इस घटना में घायलों का अस्पताल में भर्ती किया गया है और आगे की जांच की जा रही है