जगदलपुर. सुकमा जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के जंगल में मंगलवार की सुबह एक युवती का क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच शव का मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,
मामले की जानकारी देते हुए सुकमा थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि कृषि विज्ञान केंद्र के जंगल में एक युवती का क्षत विक्षत शव देखा गया है, मामले की जानकारी लगते ही लोगों का हुजूम आ गया, वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर आ पहुची, युवती के शव की शिनाख्त नही हो पाई है, वही शव भी कितने दिन पुराना है यह भी नही बताया जा सका है, हत्या है या फिर आत्महत्या इस बात का खुलासा भी पीएम रिपोर्ट के बाद ही आएगा, वही युवती के परिजनों की तलाश की जा रही है, जितने भी गुमशुदगी के मामले दर्ज किया गया है, उन सभी के परिजनों को थाने बुलाया गया है, साथ ही फोरेंसिक की टीम भी मौके पर आ गई है, जिससे कि युवती के शव के बारे में जानकारी मिल सके,