2800 रुपये के लिए कत्ल, युवक ने चचेरे भाई की कैंची घोंपकर की हत्या

by Kakajee News

रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। कानपुर के साढ़ थाना इलाके के देवषण गांव में महज 2800 रुपये के लिए युवक ने चचेरे भाई के सीने में कैंची मारकर हत्या कर दी। बीच-बचाव में दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की मां आशा कार्यकर्ता हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पत्नी की डिलीवरी के बाद मृतक की मां के सहायता राशि न दिला पाने की बात को लेकर विवाद बताया गया है। गांव निवासी अवधेश सविता के परिवार में पत्नी राजेश्वरी और तीन बेटे आशू, अमन व कुनाल हैं। वह कई वर्षों से बिधनू कस्बा में मकान बनाकर रह रहे हैं। राजेश्वरी आशा कार्यकर्ता हैं। अवधेश के बड़े भाई रमेश सविता का भी परिवार गांव में ही रहता है।
अवधेश ने बताया कि रमेश के बेटे मनोज की पत्नी ने चार साल के भीतर दो बेटों को जन्म दिया। दोनों का प्रसव राजेश्वरी ने कराया था। उस समय मनोज ने एक भी रुपये नहीं दिया। उलटा दो बार डिलीवरी होने के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि न दिलाने की बात कहकर विवाद करने लगता था।
शुक्रवार रात उनके दोनों बेटे आशू (29) और कुनाल (22) गांव गए हुए थे। वहां मनोज फिर जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले 2800 रुपये के लिए विवाद करने लगा। बेटे ने इसका विरोध किया तो मनोज ने सैलून से कैंची लाकर दोनों बेटों पर हमला बोल दिया।
कैंची कुनाल पेट सीने में लगी, आशू के पेट व सिर में गहरे घाव हो गए। परिजन दोनों को भीतरगांव सीएचसी लाए। यहां कुनाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल आशू का इलाज चल रहा है। साढ़ प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts