मेडिकल कालेज की छात्राओं से अश्लील हरकत व छेडछाड की शिकायत, महिला आयोग की टीम पहुंची रायगढ़, जांच शुरू

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित स्व. लखीराम मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ एक डाक्टर के द्वारा कथित तौर पर अश्लील हरकत व छेडछाड के मामले में की गई शिकायत पर आज अचानक छत्तीसगढ़ महिला आयोग की टीम रायगढ़ पहुंची और पीड़ित छात्राओं से बंद कमरे में मुलाकात करके उनके बयान दर्ज किये।
कहने को तो यह मामला 2022 का है और उस वक्त फस्ट ईयर की छात्राओं ने लिखित तौर पर महिला आयोग को यह बताया था कि मेडिकल कालेज के एक डाक्टर द्वारा पढ़ाई कराने के दौरान अश्लील बातें, अश्लील हरकत की जाती थी इस शिकायत के बाद महिला आयोग ने जांच के लिये उन लड़कियों को तलब किया था जिनके साथ डाक्टर द्वारा यह हरकत की गई थी लेकिन उस वक्त पीड़ित छात्राओं द्वारा अपने भविष्य को देखते हुए शिकायत को आगे नही बढ़ाया और उनको डर था कि अगर अपनी शिकायत आगे बढ़ाते हैं तो डाक्टर के अलावा उनके साथी डाक्टरों द्वारा मेडिकल कालेज में उनकी पूरी पढ़ाई को प्रभावित कर दिया जाएगा।
फिर से शिकायत पर महिला आयोग हुआ गंभीर
स्व. लखीराम मेडिकल कालेज की छात्राओं ने इस मामले में फिर से शिकायत की थी चूंकि जिस डाक्टर द्वारा इस हरकत को अंजाम दिया गया था उस डाक्टर के उपर कालेज प्रबंधन द्वारा भी कोई कार्रवाई नही की गई थी और उसकी हरकतें लगातार जारी थी। मेडिकल कालेज की छात्राओं की शिकायत पर महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमयी नायक, अपनी एक सदस्य के साथ रायगढ़ पहुंची और उन्होंने उन सभी छात्राओं को अलग से बंद कमरे में ले जाकर बातचीत की। साथ ही साथ जांच टीम के सामने बयान भी लिये गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्राओं ने अपने साथ हुई हरकतों के बारे में खुलकर आयोग की अध्यक्ष व जांच टीम को बताया कि पढ़ाने के दौरान उनसे डाक्टर द्वारा किस प्रकार की गलत हरकतें करते हुए परेशान करके रखा था।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कालेज के डीन विनीत जैन को भी तलब किया था सुनवाई के दौरान छात्राओं की बात सुनने के बाद मेडिकल कालेज के डीन को भी इस पूरे मामले में जानकारी देने को कहा गया है और यह भी पूछा गया है कि छात्राओं की शिकायत पर मेडिकल कालेज प्रबंधन टीम ने अब तक क्या कार्रवाई की और दोषी डाक्टर के खिलाफ शिकायत के बाद आगे और क्या कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले पर महिला आयोग की टीम ने भी इस बात को माना कि मेडिकल की पढाई करने वाली छात्राओं ने अपने भविष्य को देखते हुए अपने साथ हुई ज्यातियों को लेकर पहले शिकायत को आगे नही बढाया था लेकिन अब उन्हें लगता है कि डाक्टर के हौसले फिर से बढ रहे हैं और कार्रवाई नही होनें से लगातार उसकी हरकतें आज भी जारी है तो फिर से आयोग को लिखित शिकायत के जरिये कडी से कडी कार्रवाई की मांग की गई थी।
जांच के बाद होगी बडी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमयी नायक व उनकी टीम ने पीड़ित छात्राओं के बयान के बाद मेडिकल कालेज के डीन से जांच संबंधी चर्चा करते हुए 2022 से लेकर अब तक की गई जांच का पूरा ब्यौरा मांगा। साथ ही साथ सुनवाई के दौरान यह भी माना कि लखीराम मेडिकल कालेज में पढाने वाले कथित डाक्टर द्वारा छात्राओं के साथ की जाने वाली अश्लील हरकत व छेडछाड पर अगर गंभीरता से कालेज प्रबंधन कार्रवाई करता तो आयोग की टीम को नही जाती और अब जब मामला ज्यादा गंभीर हो गया तब आयोग ने पीडित छात्राओं के बयान के बाद दोषी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts