रेंजागला शौर्य दिवस के अवसर में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

by Kakajee News

रायगढ । अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के द्वारा सम्पूर्ण भारत में 18 नवम्बर को हर वर्ष रेजांगला शौर्य दिवस का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के प्रायः सभी जिलों में यादव महासभा द्वारा रेजांगला शौर्य दिवस का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । रेजांगला के चुसुल घाटी पर हुये इस युद्ध में 13 कुमायु रेजिमेंट के सेना के 120 जवानों की टुकड़ी ने चीन के 1300 से अधिक सैनिकों को धूल चटा दी थी । सेना की इस टुकड़ी में वीर जवान यादव जाति के थे इस युद्ध में हमारे 114 वीर जवान शहीद हो गये थे उनकी याद में लद्दाख में अहीर धाम की स्थापना की गई है। 18 नवम्बर को रेजांगला दिवस के दिन को यादव समाज शौर्य दिवस के रूप में मनाता है रायगढ़ के गांधी चौक में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष यदुवंसियों ने एक एक दीपक तथा कैंडल प्रज्वलित कर वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम के बारे में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजिनीयर एसडी यादव ने संक्षिप्त में जानकारी दी तथा भारत सरकार से सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग पूरी करने हेतु निवेदन किया। रायगढ़ शहर के प्रमुख समाज सेवी भाई महावीर अग्रवाल ने अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी तथा 1962 से चली आ रही अहीर रेजिमेंट की मांग को शीघ्र पूरा करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजिनीयर एस डी यादव राष्ट्रीय सचिव, महामंत्री द्वय, अशोक यादव, शिव कुमार यादव, सचिव द्वय, गणेश यादव, शाखा यादव, बी.पी. गोपाल जती राम यादव वरिष्ठ समाज सेवी गोरखनाथ यादव, जय किशन यादव, वरिष्ठ समाज सेवी भाई महावीर अग्रवाल, रामेश्वर यादव, संतोष यादव जिला अध्यक्ष, पप्पू यादव, मनीष यादव, विकास ठेठवार, सागर यादव, बृजेश यादव, दिनेश यादव, नागेश्वर यादव, रेखा यादव, आशा रानी यादव, सुश्री उमाशशी यादव, कोमल यादव, सविता यादव, सरिता यादव, जोगेन्द्र यादव, कमलेश यादव, हीरालाल यादव (डायरेक्टर आर्यन वर्ल्ड स्कूल), सुशील यादव, राकेश यादव, हरिकेश यादव, मनोज यादव, दुगेश यादव, अजीत यादव, सन्ना यादव, शम्भू यादव, प्रखर यादव, आदि उपस्थित थे। प्रेस विज्ञप्ति संतोष यादव जिला अध्यक्ष द्वारा जारी की गई ।

Related Posts