रायगढ़। रायगढ़ जिले में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान में काम करते समय 11 केवी करंट की चपेट में आकर नीचे गिरने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोसमनारा गांव के पास दो मंजिला भवन का निर्माण चल रहा था। गनपत सोनी पिता द्वारका सोनी 26 साल इस निर्माणाधीन मकान में शुरू से राजमिस्त्री के रूप में सपोस के ठेकेदार के अंदर काम करते आ रहा था। पहले मंजिल का काम पूरा हो चुका है दूसरे मंजिल का काम चल रहा था और कल दोपहर खाना खाने के बाद गनपत सोनी अन्य मजदूरों के साथ मिलकर खिड़की के उपर छज्जा ढलाई का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान के उपर से 11केवी विद्युत का लाइन गुजरा है।
काम करते समय 11केवी विद्युत तार की चपेट में आकर वह नीचे गिर गया जिससे उसके सिर के अलावा छाती में अधिक चोट लगने की वजह से उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। गुरूवार की सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।