दीपावली पर्व: तीन दिनों में 249 जुआरी पकड़ाये, पुलिस ने जुआरियों से 2.45 किया जब्त

by Kakajee News

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला पुलिस ने दीपावली पर्व पर बीते तीन दिन 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक जुआ एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई किया है। इन तीन दिन के भीतर पुलिस ने 59 अलग-अलग प्रकरण में 249 जुआरियों से 2.45 लाख रुपए जब्त किया है। ये सभी कार्रवाई पूरे जिले के थाना व पुलिस चौकी द्वारा किया गया है।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार आज शनिवार को जुआ एक्ट के 28 प्रकरण में 113 जुआरियों से नगद रकम 68 हजार 120 रुपए जब्त किया है। एक नवंबर शुक्रवार को जुआ एक्ट के 18 प्रकरण में 82 जुआरियों से नगदी रकम 1 लाख 40 हजार 514 रुपए व इसी प्रकार 31 अक्टूबर को जुआ एक्ट के 13 प्रकरण में 54 जुआरियों से नगद रकम 37 हजार 150 रुपए जब्त किया है। संबंधित थाना व चौकी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।
दीपावली पर्व के दौरान जिले के ग्रामीण अंचल में जुआ के मामले सबसे ज्यादा सामने आते है। यहीं कारण है कि इस साल पुलिस ने पहले से ही कार्रवाई को लेकर अलग से टीम का गठन किया था।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts