रिटायर्ड शिक्षक के साथ 1.99 लाख रुपए की ठगी, मोबाइल चोरी कर ठग ने ऑनलाइन निकाल लिए रुपए, कोतवाली थाना में मामला दर्ज

by Kakajee News

कबीरधाम। कबीरधाम जिले के कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड शिक्षक के साथ 1लाख 99 हजार 500 रुपए की ठगी हुई है। आरोपी ने सबसे पहले शिक्षक के मोबाइल की चोरी की। इसके बाद ऑनलाइन रुपए निकाल लिए है। कवर्धा के शिक्षक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक रमेश कुमार सोनी उम्र 64 की शिकायत पर पुलिस ने खाता धारक के खिलाफ धारा 66-LCG(सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008) व 303(2)-BNS (भारतीय न्याय संहिता-2023) के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार रिटायर्ड शिक्षक ने अपने आवेदन में बताया कि उनका बैंक खाता कवर्धा स्टेट बैंक आफ कवर्धा इंडिया में है। इस खाता में उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। मोबाइल फोन दो अक्टूबर 2024 को शाम लगभग 6 बजे कवर्धा शहर के नवीन बाजार सब्जी मार्केट मे चोरी हो गया। इसे अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन फोन नही मिला। दूसरे दिन चार अक्टूबर को कवर्धा थाना में आवेदन देकर उक्त मोबाइल नंबर का नया सिम कार्ड खरीद कर सिम चालू करा लिया।
5 अक्टूबर को शाम को बैंक द्वार एसएमएस प्राप्त हुआ, जिसमे बताया कि गया कि उनके बैंक खातो से विभिन्न खाता में कुल 1 लाख 99 हजार 500 रुपए का यूपीआई ( UPI) आहरण अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है। इसके बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। वर्तमान में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts