मरवाही वन मंडल के मझगवां गांव में मादा भालू के साथ उसका सफ़ेद शावक देखा गया जो आज सुबह-सुबह गांव से वापस जंगल की ओर जा रहा था रास्ते में ग्रामीण युवकों ने देखा तो उसे जंगल की ओर खदेडने लगे.. मादा भालू अपने बच्चों को लेकर बड़ी संजीदा रहती है युवकों की टोली देखकर वह तेज गति कर अपने रहवास की तरफ़ भागने लगी , आपको बता दें यह वही भालू का परिवार है जिसके सफ़ेद शावक कुछ माह पहले अपनी मां के पीठ पर बैठकर जंगल की ओर जाते देखा गया था, अब वो बड़ा हो गया है,उल्लेखनीय है कि मरवाही वन मंडल में कभी-कभार सफेद भालू देखा जाता है, उनकी यह सफेदी निश्चित ही आकर्षित करती है परंतु वास्तव में यह ध्रुववी सफेद भालू नहीं है यह जेनेटिक परिवर्तन के कारण सफेद होते हैं…. इनकी यही सफेदी इन्हें अन्य भालुओं से अलग करती है।।