Raigarh News: शराब की शीशी गिरकर टूट जाने पर कुछ लोगों ने मिलकर मोची को जमकर पीटा, कर दिया खूनाखून……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में शराब भट्ठी के सामने एक शख्स से टकरा जाने के दौरान शराब से भरी एक शीशी गिरकर टूट जाने के बाद तीन लोगों ने मिलकर एक मोची की जमकर पिटाई कर उसे खून से लथपथ कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल क्षेत्र के भजनडीपा वार्ड नं. 37 में रहकर मोची का काम करने वाले राजेश कुमार खटकर ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल शाम साढ़े 7 बजे वह शराब लेने गंधरी पुलिया के पास स्थित बडपारा शराब भट्टी गया हुआ था। इस दौरान भट्टी के सामने वह एक शख्स से टकरा गया जिससे उसके हाथ में रखा शराब से भरा एक शीशी जमीन में गिरकर टूट गया।
पीड़ित ने बताया कि शराब की शीशी टूटने के बाद वह शख्स अश्लील गाली गलौज पर उतर आया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ, मुक्कों से उससे मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान एक युवक ने उसके आंख से उपर कांच से भी हमला कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हो गया। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके उसे बचाया। पीड़ित ने यह भी बताया कि वह एक शख्स को चेहरे से पहचानता है।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 115 (2), 296, 3(5) 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts